बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ईद (Eid) के मौके पर एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं अपनी नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई से. इस फिल्म में सलमान खान संग दिशा पटानी (Disha Patani) भी नजर आने जा रही हैं. वेल सलमान खान की इस फिल्म का इंतजार तो हर किसी को बेसब्री से है. लेकिन इस बीच सलमान खान ने अपनी नई फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसमें वो एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. दरअसल राधे की शूटिंग खत्म होने के बाद तुरंत बाद सलमान ने अंतिम की शूटिंग शुरू कर दी थी. जिसमें वो अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आयेंगे. इसके बाद दबंग ने अपने खास दोस्त शाहरुख खान की फिल्म पठान की शूटिंग शुरू की. इस फिल्म में भी सलमान खान एक गेस्ट किरदार में नजर आयेंगे.
पठान की शूटिंग खत्म करने के बाद अब सलमान खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म टाइगर की अगली इंस्टालमेंट की शुरुआत शुरू कर दी है. आज दबंग को YRF स्टूडियो में स्पॉट किया गया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक सलमान खान ने कैटरीना के साथ टाइगर 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान और कैटरीना की एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें दोनों का लुक देखते ही बन रहा है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिल्म में विलेन का किरदार इमरान हाशमी निभाने जा रहे हैं. इस रोल के लिए उन्हें फिट दिखाई देना है. ऐसे में इमरान ने जिम में पसीने बहाने भी शुरू कर दिए हैं