Salman Khan और Hrithik Roshan एक्शन से भरपूर विज्ञापन में आए साथ, फैंस बोले- 'टाइगर वर्सेस कबीर' (Watch Video)
Salman Khan, Hrithik Roshan (Photo Credits: Instagram)

Salman Khan-Hrithik Roshan's Action-Packed Ad: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और ऋतिक रोशन पहली बार एक साथ ऑन-स्क्रीन नजर आए हैं. दोनों ने एक धमाकेदार एक्शन विज्ञापन में काम किया है, जिसे शनिवार को रिलीज किया गया. यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स में टाइगर (सलमान खान) और कबीर (ऋतिक रोशन) अहम किरदार निभा चुके हैं, लेकिन अब तक दोनों का किसी फिल्म में क्रॉसओवर नहीं हुआ था. यह विज्ञापन पहली बार है जब दोनों को एक साथ एक्शन करते देखा गया. Sikandar New Poster: 'सिकंदर' के नए पोस्टर में दिखा सलमान खान का जोशीला अंदाज, 27 फरवरी को खास सरप्राइज (View Poster)

शनिवार शाम सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर यह विज्ञापन शेयर किया. इसमें ऋतिक रोशन एक केबल कार के अंदर कुछ लोगों के साथ फोटो के लिए पोज़ देते नजर आते हैं, लेकिन तभी केबल कार बीच रास्ते में रुक जाती है और खतरे का माहौल बन जाता है. इसके बाद सलमान और ऋतिक मिलकर दरवाजे तोड़ते हैं और सभी को सुरक्षित निकालते हैं. इस जबरदस्त एक्शन सीन के बीच दोनों डायलॉग बोलते हैं- "डरते तो सब हैं, पर हम वो हैं जो डर को डराते हैं."

सलमान-ऋतिक एक्शन मोड में:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

जैसे ही वीडियो सामने आया, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कई लोगों ने इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने की इच्छा जताई. एक फैन ने कमेंट किया, "टाइगर X कबीर... कुछ बड़ा पक रहा है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "सोचो अगर SRK भी इनसे जुड़ जाए तो?"  ऋतिक रोशन की 6 उंगलियों को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि सलमान और ऋतिक ने पहले कभी साथ में काम नहीं किया है, लेकिन 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में ऋतिक रोशन बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने पिता राकेश रोशन के साथ काम कर चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अगली बार ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना हैं. ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी.

वहीं, ऋतिक रोशन जल्द ही ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर रिलीज होगी.