सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है और उनकी फिल्मों के कलेक्शन्स भी इस बात का सबूत हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अगर किसी की हुकूमत चलती है तो वो सिर्फ उनकी ही है. वे अपने करियर के एक सुनहरे दौर से गुज़र रहे हैं और उनकी करीबन हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-तोड़ कमाई करती है पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी दौर था जब सलमान की कुछ फिल्में बड़े पर्दे तक पहुंच ही नहीं पाई थीं. सलमान को इस बात का मलाल तो ज़रूर होगा कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों का चयन किया था. ये हैं भाई की वो फिल्में जो कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई:-
1.रणक्षेत्र
' मैंने प्यार किया ' के बाद सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी इस फिल्म के द्वारा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने वाली थी. सूरज बड़जात्या ही इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे पर इसी दौरान भाग्यश्री ने अपने बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी से शादी रचा ली और उसके बाद इस फिल्म की शूटिंग दोबारा आरम्भ ही नहीं हुई.
2. ए मेरे दोस्त
इस फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आने वाली थी अभिनेत्री दिव्या भारती, साथ ही भाई अरबाज़ खान और करिश्मा कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले थे पर अफसोस यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाई. यहां तक कि इस फिल्म के लिए गाने भी तैयार कर दिए थे जिन्हें बाद में सलमान की ही दूसरी फिल्म 'मझदार' में इस्तेमाल किया गया.
3.बुलंद
इस फिल्म का लगभग 50 % हिस्सा शूट भी किया जा चुका था पर तब भी अपनी मंजिल हासिल करने में यह फिल्म नाकामयाब रही. 'बुलंद' में सलमान के साथ सोमी अली मुख्य भूमिका निभा रही थी.
4. राम
इस फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर और पूजा भट्ट भी अहम किरदार निभा रहे थे. फिल्म का निर्देशन सलमान के भाई सोहेल खान ही कर रहे थे परन्तु ओवर-बजट होने के कारण इस फिल्म को बंद करना पड़ा.
5.राजू राजा राम
यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसका निर्देशन डेविड धवन कर रहे थे. इस फिल्म में सलमान के अलावा गोविंदा, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ भी थे.बजट कम होने के कारण इस फिल्म को भी बंद करना पड़ा और यह फिल्म भी कभी रिलीज़ नहीं हो पाई.