पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. खासकर मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) जैसे इलाकों में कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में अब क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला (Salil Ankola) भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. सलिल अंकोला ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अपनी फोटो शेयर करते हुए सभी को इस बारे में जानकारी दी है. सलिल ने लिखा कि कल मेरा जन्मदिन है और आज मैं कोरोना की चपेट में आ गया हूं. ये कभी नाम भूल पाने वाला जन्मदिन है. इसका सामना करना ही डरावना है. आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है ताकि पूरे दमखम के साथ वापसी करूंगा.
दरअसल सलिल जयपुर के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन उससे पहले वो कोरोना की चपेट में आ गए. जिसके बाद पहले उन्होंने खुद ही घर पर ही क्वारंटाइन में रखा. लेकिन फिर तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
View this post on Instagram
स्पॉटबॉय से बात करते हुए सलिल अंकोला ने कहा कि मेरा ऑक्सीजन लेवल गिरकर 80 तक हो गया था. जिसके कारण मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद मुझे वेंटिलेटर पर रखा गया. अब वो बता रहें है कि कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है.













QuickLY