साजिद खान ने भाई वाजिद खान संग अजमेर में ई रिक्शा चलाते हुए पुराना वीडियो किया शेयर, इनकी मस्ती छू लेगी आपका दिल

आपको बता दे कि साजिद वाजिद की जोड़ी ने अपने करियर किसी शुरुआत सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना से शुरू की. जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए.

साजिद वाजिद मस्ती (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी साजिद-वाजिद (Sajid- Wajid) में से वाजिद खान का 1 जून को निधन हो गया. कई दिनों से बीमार रहने वाले वाजिद का इलाज अस्पताल में चल रहा था. लेकिन दिल का दौरा पड़ने के चलते उनका निधन हो गया. महज 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले वाजिद के मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया. लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने वाजिद के मौत पर अपना दुख जाहिर किया.

ऐसे में साजिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जो अजमेर शरीफ दरगाह का है. इस वीडियो में साजिद खान ई रिक्शा चलाते दिखाई दे रहे हैं जबकि पीछे वाजिद खान बैठे हुए हैं. इस वीडियो में दोनों भाइयों की मस्ती देखते ही बन रही है. जिसे देखने के बाद आप भी इनके फैन बन जाएंगे. यह भी पढ़े: म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के निधन के बाद परिवार ने पोस्ट किया ये इमोशनल नोट, डॉक्टर्स और शुभचिंतकों का किया धन्यवाद

आपको बता दे कि साजिद वाजिद की जोड़ी ने अपने करियर किसी शुरुआत सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना से शुरू की. जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए. वाजिद खान एक अच्छे सिंगर भी थे उन्होंने सलमान खान के लिए कई गाने गाये. ‘हमका पीनी है, ‘मेरा ही जलवा’ ‘सोनी दे नखरे, माशाअल्लाह, डू यू वाना पार्टनर’ शामिल हैं.

Share Now

\