Saina Nehwal Biopic Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आज अपनी फिल्म 'सायना नेहवाल बायोपिक' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. देश और दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाली सायना नेहवाल की असल जिंदगी की कहानी को अब फिल्म के माध्यम से सिनेमाई पर्दे पर पेश किया जाएगा जिसमें परिणीति उनका मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. आज इस फिल्म के निर्माता टी-सीरीज (T-Series) ने इसकी रिलीज डेट की जानकारी को शेयर करते हुए बताया कि इसे 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
अमोल गुप्ते जिन्होंने 'तारे जमीन और' और 'स्टेनली का डब्बा' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, उन्होंने ही इस फिल्म के डायरेक्शन का काम संभाला है. आज परिणीति ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की झलक दिखाते हुए इसका टीजर वीडियो शेयर किया है.
View this post on Instagram
इसमें सायना की संघर्षभरी कहानी को पेश किया गया है जहां एक छोटी सी लड़की ने जिस तरह से एक स्पोर्ट्स वुमन बनने का सपना देखा और उसे न सिर्फ साकार किया बल्कि अपने देश के लिए भी गौरव प्राप्त किया.
ज्ञात ही कि इस फिल्म में पहले श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया था जिन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन श्रद्धा को डेंगू होने के बाद इसके काम को रोक दिया गया था. बाद में साल 2019 में टी-सीरीज ने परिणीति चोपड़ा के साथ इस फिल्म की घोषणा की. इस फिल्म को 2020 में ही रिलीज होना था लेकिन कोविड-19 के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था.