सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद भाई भतीजावाद को लेकर बॉलीवुड में जंग छिड़ी हुई हैं. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नेपोटिज्म के मामले पर खुलकर बात कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि वो भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं. उनके इस चौकानेवाले बयान ने सभी को हैरानियत में डाल दिया है.
सैफ अली खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया,"भारत में असमानता है, जिसे बदलने की जरुरत हैं. यहां भाई भतीजावाद, पक्षपात यहां तक कि किसी विशेष वर्ग को ज्यादा अहमियत देना और टैलेंट को पीछे कर देना यह विषय आम बात हैं. मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चूका हूं. हालांकि मुझे अब इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. बिजनेस के चलते ऐसे ही चलता रहता हैं. लेकिन कई बार मेकर्स को स्टार किड्स के पापा का फोन आता था इसे मत लेना जिस वजह से मुझे कई फिल्मों से बाहर किया गया हैं." यह भी पढ़े: Father’s Day 2020: फादर्स डे के मौके पर करीना ने बेटे टिम और सैफ अली खान की क्यूट फोटो की शेयर
सैफ के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं. एक यूजर्स ने लिखा, "सैफ अली खान का कहना है कि वह भाई-भतीजावाद के शिकार हैं. जैसे जब उन्होंने हम-तुम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. क्योंकि यह उनकी मां शर्मिला टैगोर के भाई-भतीजावाद के कारण था, जो नेशनल अवार्ड्स जूरी में एक प्रमुख स्थान रखती थीं." यह भी पढ़े: आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने नेपोटिज्म को लेकर रखी अपनी बात, कहा- एक दिन उनके भी बच्चे होंगे
Saif Ali Khan says he's a victim of nepotism. Like when he won a National Award for Hum-Tum. Because it was due to nepotism of his mother Sharmila Tagore who was holding a prominent position in National Awards jury.
— Nadeem Ahmed (@nadeemans2011) July 2, 2020
दुसरे यूजर्स ने लिखा "सैफ अली खान ही नहीं बल्कि तैमुर अली खान भी भाई-भतीजावाद के शिकार हैं"
Not only Saif Ali Khan but also Taimur has been a victim of Nepotism 😅#SaifAliKhan #TaimurAliKhan pic.twitter.com/UdRTo9Jrp4
— Bhushan joshi (@mejoshibhushan) July 2, 2020
एक यूजर्स ने लिखा "इसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.
Saif Ali Khan in a interview said even I have been the victim of #nepotisminbollywood! pic.twitter.com/y8sEi15b4Y
— Akash Aggarwal (@aakkashaggarwal) July 2, 2020
अन्य यूजर्स ने लिखा,"जब पटौदी के नवाब के बेटे और शर्मिला टैगोर (रवींद्रनाथ टैगोर के रिश्तेदार) सैफ अली खान का कहना है कि वह एक नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं.
When son of Nawab of Pataudi and Sharmila Tagore(relative of Rabindranath Tagore) Saif Ali Khan says he has been a victim of #nepotisminbollywood pic.twitter.com/8o3QMEJLNx
— Akash Aggarwal (@aakkashaggarwal) July 2, 2020
अन्य यूजर्स ने लिखा,"पता नहीं नेपोटिज्म का मतलब कब चेंज हो गया. अगर सैफ अली खान भाई-भतीजावाद के शिकार हैं तो अन्नया पांडे का संघर्ष भी सच्चा और वास्तविक है. बिचारे लोग कितना स्ट्रगल करे होंगे पैसे काउंट करने में."
Pata nhi Nepotism ka meaning kab change ho gaya..
If Saif Ali Khan is victim of nepotism then Annaya Pandey struggle is also true and real..
Bechare log Kitana struggle kare hoge dono paise count karne Mein... #SaifAliKhan https://t.co/LVSlTmLfwU
— 🙈Kuch🙉Bhi🙊 (@ribu_baby) July 2, 2020
सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर उनके बयानबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा हैं. उनके मीम्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. हालांकि सैफ ने सुशांत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में हुए नेपोटिज्म पर खुलकर बात की. तब सैफ को उनके इस मुद्दे पर राय देने के लिए सराहा गया था.