![Sadak 2 Trailer: आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म के ट्रेलर को ज्यादातर नापसंद कर रहें हैं लोग, क्या है लोगों की नाराजगी की वजह? Sadak 2 Trailer: आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म के ट्रेलर को ज्यादातर नापसंद कर रहें हैं लोग, क्या है लोगों की नाराजगी की वजह?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/23-4-380x214.jpg)
संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की नई फिल्म सड़क 2 (Sadak 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ इसे लेकर अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. क्योंकि यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहें हैं. आलम ये है कि फिल्म के ट्रेलर को जहां 1 लाख भी लाइक नहीं मिला है वहीं 13 लाख से अधिक लोग इस ट्रेलर नापसंद कर चुके हैं. ऐसे में मेकर्स के लिए बेशक ये बात किसी चिंता से कम नहीं होगी.
दरअसल इस फिल्म से महेश भट्ट एक लंबे समय के बाद डायरेक्शन की कुर्सी संभाल रहें हैं. तो क्या ऐसे में लोगों को महेश भट्ट की फिल्म का ये ट्रेलर पसंद नहीं आया है? दरअसल ट्रेलर को मिल रहें है इस डिसलाइक के पीछे की वजह है सुशांत सिंह राजपूत केस को माना जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर भट्ट परिवार को काफी निशाना बनाया. फिल्म सड़क 2 को नेपोटिज्म प्रोडक्ट बताया गया है. यही कारण है कि 95 हजार लोगों ने जहां इसे पसंद किया है वहीं 13 लाख से अधिक लोगों ने थम्ब डाउन पर.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/sadak-2.jpg)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सड़क 2 का ट्रेलर कहीं से भी इम्प्रेसिव नहीं है. लेकिन किसी विवाद या अफवाह के चलते इसे निशाना बनाना भी सही नहीं है. लेकिन लोगों अलग ही लेवल की नाराजगी देखने को मिल रही हैं. ये फिल्म 28 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में लोग हॉटस्टार को ही डिलीट करने की मांग कर रहें हैं.