Sachin The Ultimate Winner Movie Review: आत्मविश्वास से भावनाओं से भरी ये कहानी देती है कभी हार न मानने का संदेश
सचिन द अल्टीमेट विनर (Photo Credits: File Photo)

Sachin The Ultimate Winner Movie Review: फिल्म: सचिन द अल्टीमेट विनर

कास्ट : वेद थापर, द्वीपराज कोछड़, शिवानी शर्मा, मुकुल चीरू, ध्रुव राज

निर्देशक: द्वीपराज  कोचर

रनटाइम: 1 घंटा 40 मिनट

कहानी: ये कहानी है सचिन नाम के एक स्कूल छात्र की है जो मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता है. लेकिन एक दुर्घटना में उसे लकवा मार देता है जिसके चलते उसके सभी सपनों और आशाओं पर पानी फिर जाता है. ये कहानी इस बात के साथ आगे बढ़ती है कि क्या इस लड़के की ज़िन्दग यही थम जाती है या फिर ये इस विकट चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने मंजिल की ओर आगे बढ़ता है.

अभिनय: फिल्म के मुख्य कलाकार मुकुल चीरू ने सादगी और हुनर से भरे एक लड़के का किरदार बखूभी निभाया है. फिल्म में वेद थापर, द्वीपराज कोछड़ और शिवानी शर्मा का किरदार बेहद अहम है और साथ ही ये अपनी परफॉर्मेंस से हमें इम्प्रेस करते नजर आते हैं. वेद ने यहां सचिन के कोच की भूमिका में हमें इम्प्रेस किया तो वहीं यहां एक सिंगल मदर के रूप में अपना दमदार परफॉर्मेंस देती दिखी.

फाइनल टेक: इस फिल्म की कहानी युवाओं की जीवन में आगे बढ़ने और लाख मुश्किलों के बावजूद हार न मानने का अहम संदेश देती है. ये कहानी प्रेरणा और जोश से भरी हुई हिया जिसे उवाओं को जरूर देखनी चाहिए. हालांकि इसकी पटकथा और भी मजबूत बनाई जा सकती थी. कुलमिलाकर फिल्म के मेकर्स ने आज की युवा पीढ़ी को मनोरंजन के माध्यम से ये संदेश देने का प्रयास किया है कि वें अपनी महत्वकांक्षाओं को पूर्ण करने में तत्पर रहें.