Romeo Akbar Walter (RAW) Movie Review: फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (रॉ) इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अहम भूमिका में है. जॉन ने इस फिल्म में एक जासूस का किरदार निभाया है. रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में यह फिल्म बनी है. इस वक्त हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इसका क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म रोमियो (जॉन अब्राहम ) की कहानी है. रोमियो बैंक में नौकरी करता है. उसे एक जासूस के रूप में चुना जाता है. इसके बाद वह अकबर मलिक बनकर पाकिस्तान जाता है और वहां से खूफिया जानकारी भारत तक पहुंचाता है. जॉन अब्राहम की अदाकारी एकदम बेहतरीन है. मौनी रॉय और जैकी श्रॉफ ने भी अपने किरदार पूरी शिद्दत के साथ निभाए हैं. फिल्म ने अभी तक प्रभावित किया है. फिल्म का बैक ग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है.अभी तक बस एक खामी देखने को मिली है.फिल्म की पेस थोड़ी स्लो है.पहला हाफ एक हैरान करने वाले ट्विस्ट के साथ ख़त्म होता है. अब देखना होगा की फिल्म का दूसरा हाफ कैसा होता है.
हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म 'रॉ' का क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम इसका फूल रिव्यू पेश करेंगे.