Neha Kakkar को गोदी में उठाकर स्विमिंग पूल में डांस करते दिखे Rohanpreet Singh, Holi सेलिब्रेशन का मजेदार Video हुआ Viral
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

होली का त्योहार करीब आ चुकी है और कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इसे सार्वजनिक जगहों पर भव्य रूप से सेलिब्रेट करने पर पाबंदी लगाईं. इसके चलते लोग अपनों के साथ अपने प्राइवेट स्पेस में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) और परिवार के अन्य मेंबर्स के साथ होली का जश्न मनाना शुरू भी कर दिया है. नेहा और रोहनप्रीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें ये दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर नेहा के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें देखा गया कि रोहनप्रीत अपनी वाइफ और परिवार के अन्य सदस्यों संग स्विमिंग पूल में एन्जॉय कर रहे हैं. रोहनप्रीत नेहा को गोदी में उठाकर डांस करते नजर आए. यहां ये सभी टोनी कक्कड़ के सॉन्ग 'तेरा सूट' पर नाचते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar ने Rohanpreet Singh संग ‘नाच मेरी लैला सॉन्ग पर किया हॉट डांस, धमाकेदार Video देखकर खुश हुए फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

उनके इस वीडियो पर कमेंट करके लोग नेहा और रोहनप्रीत की रोमांटिक केमिस्ट्री की भी तारीफ कर रहे हैं. इंटरनेट पर इनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो चला है. बता दें कि शादी के बाद ये नेहा और रोहनप्रीत सिंह की पहली होली है. इन्होंने 24 अक्टूबर 2020 को मोहाली में शादी की थी.