RIP Rishi Kapoor: ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऋषि कपूर संग फैमिली फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट, कहा- हमेशा मिस करेंगे
ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋषि कपूर का परिवार (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 30 अप्रैल को इस दुनिया से चले गए. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की याद कर तमाम लोग अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करते दिखाई दिए. ऋषि कपूर के चले जाने की खबर से कपूर खानदान के अलावा जिस परिवार को सबसे ज्यादा धक्का लगा है वो हैं बच्चन परिवार. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सबसे पहले दुनिया को इस दुखद खबर से रूबरू करवाया. तो वहीं अभिषेक बच्चन ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शमिल हुए.

ऐसे में अब बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के परिवार के साथ फोटो शेयर कर बेहद ही इमोशनल पोस्ट किया है. ऐश्वर्या ने बताया कि हमें हमेशा से आप ढेर सारा प्यार मिला और हमने आपको किया चिंटू अंकल. आज दिल टूट गया है. आपकी आत्मा को शांति मिले. आप जैसा कोई नहीं होगा, हमेशा स्पेशल रहेंगे. और यादें भी. आपको हमेशा याद और प्यार करेंगे.

आपको बता दे कि कल सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये सभी को बताया कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहें. इस खबर को बताते हुए बिग बी ने लिखा, "वो चले गए ..! ऋषि कपूर.. वो आगे...अभी कुछ देर पहले उनका निधन हो गया. मैं तबाह हो गया हूं!" ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मरीन लाइन्स चंदनवाड़ी शमशान भूमि में किया गया.