Richa Chadha on #MeToo Controversy: अनुराग कश्यप के 'मी टू' विवाद में नाम घसीटे जाने पर भड़कीं ऋचा चड्ढा ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
ऋचा चड्ढा और अनुराग कश्यप (Photo Credits: Instagram)

Richa Chadha Official Statement on #MeToo Controversy: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ हाल ही में एक तेलुगू अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट्स करते हुए अनुराग के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी तथा उनका यौन उत्पीड़न किया था. इस बात को लेकर काफी बवाल मचा और एक बार फिर 'मी टू' अभियान (#MeToo Campaign) की चर्चा शुरू हो गई.

इतना ही नहीं, उस अभिनेत्री ने अनुराग के खिलाफ आरोप लगाते समय अपने ट्वीट में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा का नाम भी घसीटना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर ऋचा काफी नाराज हैं और उनका कहना है कि उस महिला ने झूठे तरीके से उनका नाम भी उसमें शामिल करने की कोशिश की है. इस बात को लेकर ऋचा ने अपने वकील के जरिए अपना आधिकारिक बयान जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Anurag Kashyap Official Statement: अनुराग कश्यप ने #MeToo आरोपों को बताया झूठा, अपने वकील के जरिए जारी किया ये अधिकारिक बयान

अपन इस बयान में ऋचा ने अनुराग कश्यप के 'मी टू' मामले में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई है. ऋचा ने अपने स्टेटमेंट को ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें लिखा था, "हमारी क्लाइंट ऋचा चड्ढा तीसरी पार्टी द्वारा विवादित मामले में अपना नाम अपमानजनक तरीके से घसीटे जाने का पूरी तरह से विरोध करती हैं. हमारी क्लाइंट इस बात में विश्वसा रखती हैं कि जिन महिलाओं के साथ वाकई में गलत हुआ है उन्हें न्याय मिले और इसके लिए कानून भी है जिसमें महिलाओं को कार्यक्षेत्र में बराबरी का दर्जा देने की बात कही गई है ताकि उनके आत्मा-सम्मान की रक्षा की जा सके."

ये भी पढ़ें: Anurag Kashyap Accused of Sexual Assault: अनुराग कश्यप पर तेलुगु एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestAnuragKashyap

इस स्टेटमेंट में आगे लिखा गया, "किसी भी महिलाओं को इन सुविधाओं का उपयोग दूसरी महिलाओं को गलत, बेबुनियाद और झूठे बयानों के साथ तंग करने के लिए नहीं करना चाहिए. हमारी क्लाइंट ने योग्य कानूनी कार्रवाई की पहल कर दी है और अपने हित के लिए कानून की मदद ले रही हैं. एडवोकेट सवीना बेदी साचार."

आपको बता दें कि अनुराग कश्यप ने इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है तथा अपने वकील जे जरिए अपना अधिकारिक बयान भी जारी किया है.