Rhea Chakraborty Bail Application: रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुएल मिरांडा की जमानत अर्जी पर आज मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस केस में अदालत कल अपना फैसला सुनाएगी. रिया के वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) ने रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) समेत अन्य की एनसीबी (NCB) द्वारा गिरफ्तारी को लेकर स्पेशल कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी जिसपर आज सुनवाई हुई.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रिया ने अपनी बेल अर्जी में कहा कि उन्हें भ्रामक बयान देने के लिए मजबूर किया गया था और वो उसे वापस लेती हैं. रिया ने ये भी कहा कि न्यायिक हिरासत में उसकी जान को जोखिम है क्योंकि उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिली है. रिया ने कहा कि एनसीबी, सीबीआई और ईडी की जांच ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाला है.
Arguments on bail pleas of Showik Chakraborty, Rhea Chakraborty, Abdul Basit, Zaid Vilatra, Dipesh Sawant & Samuel Miranda conclude at a Mumbai special court, order to be passed tomorrow.
They're arrested by NCB in connection with drugs case related to #SushantSinghRajput case.
— ANI (@ANI) September 10, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मामले से संबंधित ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स विभाग ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. रिया से एनसीबी की टीम ने मुंबई में तीन दिनों तक पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया. यहां रिया ने अपनी जमानत के लिए अर्जी भी दी थी जिसे ठुकराते हुए उन्हें 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया था. रिया की गिरफ्तारी के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद उन्हें मुंबई के भायखला जेल शिफ्ट कर दिया गया था.
वहीं एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा और सुशांत के यहां काम करने वाले दीपेश सावंत को 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अलावा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी जांच में जुटी हुई है.