Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर अक्षय कुमार ने फैंस को किया प्रेरित, बोले- भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का समय
Akshay Kumar (Photo Credits: Facebook)

Republic Day 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुभकामनाएं दीं. अक्षय ने अपने संदेश में देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देते हुए लिखा, "स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, हमारी ज़िम्मेदारी भी है." उन्होंने आगे कहा, "हम आज़ाद हैं क्योंकि कल हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिए. आइए, इस आज़ादी का सम्मान अपने कार्यों के जरिए करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं." अक्षय का यह संदेश फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अक्षय कुमार का यह प्रेरणादायक संदेश उनके फैंस को ना सिर्फ स्वतंत्रता का महत्व समझाता है बल्कि उन्हें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए भी प्रेरित करता है. उनकी पोस्ट पर फैंस ने दिल छूने वाले कमेंट्स किए हैं और उन्हें इस प्रेरणादायक संदेश के लिए धन्यवाद कहा है.

गणतंत्र दिवस पर अक्षय कुमार का संदेश:

अक्षय कुमार हमेशा अपनी देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों और संदेशों में यह बात अक्सर झलकती है. इस गणतंत्र दिवस पर भी उन्होंने फैंस को देश के लिए अपना योगदान देने की प्रेरणा दी. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में 'स्काई फोर्स' (Sky Force) फिल्म में नजर आए हैं. यह फिल्म 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान हवाई हमे पर बेस्ड है. फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.