बॉलीवुड एक्टर रणवीर शोरे (Ranvir Shorey) आज अपने घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी को उनकी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा रहे थे जब पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोककर उनकी गाड़ी जब्त कर ली. रणवीर ने इस बात की शिकायत करते हुए ट्विटर पर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. रणवीर ने कहा कि वहां मौजूद अफसर का कहना है कि ये गर्भवती महिला के बच्चे की डिलीवरी (Delivery) उनके लिए इमरजेंसी केस नहीं है.
रणवीर ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "मेरे कार इसलिए जब्त की जा रही है क्योंकि मैं अपने घरेलू कर्मचारी को उसकी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा रहा था. यहां मौजूद अफसर का कहना है कि बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी केस नहीं है. कृपया सलाह दें."
@MumbaiPolice My car being impounded for taking my household help for his wife’s delivery to hospital. Officer in charge says a child being delivered is not an emergency. Please advise.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
इसके बाद अपने अगले ट्वीट में रणवीर ने कहा, "एक तरफ अन्य अफसरों ने मामलों को समझा वहीं जोगेश्वरी हाईवे पुलिस के अफसर विजय के कदम ने एक एफआईआर दर्ज करके मेरी गाड़ी जब्त कर ली. ये साफतौर पर हैरेसमेंट है."
Even as other officers have understood the situation and are sympathetic, the OIC, Vijay K Kadam at Jogeshwari highway police chowki decided to file an FIR and impound my car. This is plain harassment, @MumbaiPolice.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
इसके बाद रणवीर ने अपने अगले ट्वीट में कहा, "मेरी गाड़ी जब्त करके मुझे परेशान करने के अलावा मेरे गरीब ड्राइवर पर भी एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस इंस्पेक्टर विजय कदम यहां मीडिया से मेरी गाड़ी जब्त होने को लेकर भी बात कर रहे हैं."
Turns out apart from harassing me by impounding my car and registering an FIR against my poor driver, PI Vijay Kumar Kadam is also talking to the press about my car being impounded. Is this SOP, @CMOMaharashtra?
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
एक्टर ने अंत में अपनी परेशानी बयां करते हुए कहा, "एक पुलिस अफसर की मनमानी के चलते मुझे अपनी कार गंवानी पड़ सकती है और मेरे निर्दोष ड्राइवर पर एफआईआर. तीन घंटे बीत चुके हैं और इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई."
Saddened and disappointed that the transgression and highhandedness of one policeman is going to cost me my car, and an FIR against my innocent driver. Even after 3 hours, there has been no redressal of my complaints . @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @DGPMaharashtra
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 20, 2020
एक्टर के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जवाब देते हुए उनसे डायरेक्ट मैसेज के जरिए पूरी जानकारी शेयर करने को कहा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे हैं. इस बात को मद्देनजर रखते हुए यहां पुलिस और प्रशासन इस जद्दोजहद में जुटी हुई है कि लॉकडाउन के तय नियमों का पालन सुचारू रूप से किया जाए.