बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बाजीराव रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक कपल्स में गिनी जाती हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर में अपनी शादी इटली में शाही अंदाज से की. 6 साल तक रिलेशनशीप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. आज रणवीर और दीपिका अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने अपनी लेडी लव को खास मैसेज देकर शादी के सालगिरह की बधाई दी.
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका पादुकोण के साथ अपनी फोटो शेयर की हैं. जिसमें रणवीर और दीपिका रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में दीपिका ने फ्लोरस प्रिंटेड व्हाइट कलर का सलवार सूट पहन रखा है वहीं, रणवीर सिंह ने दीपिका को मैच करते हुए व्हाइट फ्लोरल कुर्ता के साथ गोल्डन कुर्ता जैकेट पहना हैं. इस प्यारीसी फोटो को प्यार भरे संदेश के साथ रणवीर ने लिखा,"हमारी आत्माएं सदा एक-दूसरे से जुडी हुई हैं. दूसरी सालगिरह मुबारक हो मेरी गुड़िया." रणवीर पोस्ट के इस पर बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट्स कर उन्हे मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़े: Mega Icons: Mega Icons: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह समेत कई सेलिब्रिटीज टेलीविजन पर करेंगे जीवन के अनुभव साझा, देखें Video
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह फिल्म '83' में कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर के साथ जैकलीन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े नजर आएगी. दीपिका पादुकोण शखुन भत्रा निर्देशित फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के साथ नजर आएगी.