Ranveer Singh Instagram Clean: रणवीर सिंह ने बर्थडे से ठीक पहले इंस्टाग्राम फीड किया खाली, ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक अनाउंसमेंट की अटकलें तेज
Ranveer Singh (Photo Credits: Instagram)

Ranveer Singh Instagram Clean: रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी फीड डिलीट कर दी है, जिसने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. इस अचानक हुए डिजिटल क्लीनअप को लेकर जोरदार कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह कदम उनकी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक अनाउंसमेंट से जुड़ा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ एक एक्शन-एस्पियोनाज थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह अब तक के सबसे अलग और इंटेंस अवतार में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म पूरी तरह सीक्रेट रखी गई है और रणवीर इसमें एक ग्रिटी, दिमागी और लेयर्ड किरदार निभाते दिखेंगे.

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट हटाना सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट नहीं, बल्कि फिल्म की थीम से जुड़ा बड़ा मेसेज भी हो सकता है. “रणवीर हमेशा अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं. यह इंस्टाग्राम वाइपआउट शायद उनके नए किरदार की शुरुआत का संकेत है,” एक ट्रेड सोर्स ने बताया.

अब सबकी निगाहें रणवीर के बर्थडे पर टिकी हैं, जहां उम्मीद है कि ‘धुरंधर’ का पहला पोस्टर या टीज़र फैंस के सामने आएगा. अगर ऐसा होता है, तो यह रणवीर के करियर का सबसे बोल्ड और इंट्रेस्टिंग मूव साबित हो सकता है.