
Vikram Gaikwad Death: 'उरी', 'दंगल', '3 इडियट्स', 'ओमकारा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने मेकअप से जान डालने वाले नेशनल अवॉर्ड विनिंग आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का 65 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान भूमि में किया गया. विक्रम गायकवाड़ के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. आमिर खान और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए श्रद्धांजलि दी. आमिर ने लिखा, "यह बड़े दुख की बात है कि हम महान मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कह रहे हैं. मुझे उनके साथ 'दंगल', 'पीके' और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला. वे अपने काम के सच्चे मास्टर थे और उन्होंने कई किरदारों को अमर बना दिया." उन्होंने आगे लिखा, "मेरी और AKP की ओर से परिवार को दिल से संवेदनाएं. हम आपको मिस करेंगे दादा." वहीं रणवीर सिंह ने लिखा, "दादा 🕊🧿♾🙏💔"
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का आज निधन हो गया. उनके जाने से हमने एक ऐसे जादूगर को खो दिया, जिसने अपने मेकअप के जरिए किरदारों में जान फूंक दी."
एकनाथ शिंदे की पोस्ट:
रुपेरी पडद्यावर व्यक्तिरेखा जिवंत करणारा जादुगार हरपला!
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेते सुप्रसिद्ध रंगभूषाकार विक्रम गायकवाड यांचे आज दुःखद निधन झालं. त्यांच्या जाण्याने रंगभूषेतून पडद्यावर व्यक्तिरेखा जिवंत करणारा एक जादुगार आपल्यातून निघून गेला आहे.
रंगभूषाकार म्हणून 'सरदार' या…
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) May 10, 2025
सिनेमा को दी अमूल्य सौगात
विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सरदार' से की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में अपने काम से गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने '83', 'उरी', 'दंगल', 'पीके', 'ओमकारा', '3 इडियट्स', 'कमीने', 'इश्किया', 'दिल्ली 6', 'शकुंतला देवी', 'तान्हाजी', 'संजू' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्मों में काम किया.
मराठी सिनेमा में भी उन्होंने 'लोकमान्य', 'फत्तेशिकस्त', 'शेर शिवराज', 'बालगंधर्व' और 'कत्यार काळजात घुसली' जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में शानदार मेकअप का प्रदर्शन किया. उन्हें साल 2012 में विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. इसके बाद 2014 में बंगाली फिल्म 'जातीश्वर' के लिए भी उन्हें यह सम्मान मिला. इसके अलावा उन्होंने 'पोन्नियिन सेलवन' और 'ओ कधल कनमणि' में भी काम किया था.
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
विक्रम गायकवाड़ की कला ने न सिर्फ फिल्मों को रियल बनाया बल्कि उन्होंने कलाकारों को उनकी भूमिकाओं में ढालकर उन्हें यादगार बना दिया. उनके निधन से सिनेमा जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है.