Cirkus: Ranveer Singh ने दिखाया Rohit Shetty का मजेदार साइड,शेयर किया ये दिलचस्प Video
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक प्रफुल्लित करने वाला वीडियो साझा करके रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के मजेदार पक्ष का खुलासा किया है, जहां फिल्म निर्माता एक क्लाउन कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म सर्कस (Cirkus) के सेट से एक मजेदार क्षण पोस्ट की. वीडियो की शुरूआत रणवीर ने रोहित को 'देश के सबसे गंभीर स्टंट निर्देशक' के रूप में पेश करते हुए की.

अभिनेता ने वीडियो में आगे दिखाया की रोहित शेट्टी एक क्लाउन कार से राउंड लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसे ही निर्माता को आभास होता है कि रणवीर उनकी वीडियो बना रहे हैं, तो वह बोलते हैं, " तू शूट कर रहा है."वीडियो में रणवीर नहीं हैं, लेकिन उन्हें कैमरे के पीछे एक अच्छी हंसी सुनाई दे रही है. रणवीर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रोहित अपना काम काफी गंभीरता से करते हुए." यह भी पढ़े: Throwback: रणवीर सिंह के सामने इस डायरेक्टर को Kiss कर बैठी थी दीपिका पादुकोण, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

वर्कफ्रंट की बात करे तो रणवीर सिंह निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'सर्कस' में जैकलीन फर्नांडिज और पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'तख़्त' में नजर आएंगे. इस फिल्म में करीना कपूर, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर होंगे.