रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' को दक्षिण कोरिया में मिली बड़ी जीत, नेटवर्क फॉर द प्रोमोशन ऑफ एशियन सिनेमा का जीता अवार्ड
फिल्म ‘गली बॉय’ पोस्टर (Photo Credit-Instagram)

सियोल : फिल्म निर्माता जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' ने दक्षिण कोरिया में 23वें बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (Bucheon International Fantastic Film Festival) में नेटवर्क फॉर द प्रोमोशन ऑफ एशियन सिनेमा (एनईटीपीएसी) का अवॉर्ड जीता है.

एक बयान में कहा गया, एनईटीपीएसी ज्यूरी कमेटी, जिसमें एनईटीपीएसी के सदस्य और फिल्म पेशेवर शामिल हैं, वर्ल्ड फैंटास्टिक ब्लू सेक्शन से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का चयन करती है जिसमें कॉमेडी, फैंटेसी और ड्रामा आधारित नई शैलियों की विविध कहानियां होती हैं.

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2019 में होगी प्रदर्शित

अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत 'गली बॉय' स्ट्रीट रैपर्स की जिंदगियों पर आधारित है. फिल्म ने भारतीय और वैश्विक बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसे मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी दिखाया जाएगा.