रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में रणवीर सिंह रैप करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में आलिया भट्ट का खूबसूरत अंदाज भी देखा जा सकता है. टीजर में कल्कि कोचलिन भी नजर आ रही हैं. टीजर काफी शानदार है और इसे देखने के बाद इस फिल्म के लिए हमारी उत्सुकता और भी बढ़ गई है. हाल ही में इस फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को जारी किया जाएगा.
गली बॉय के टीजर के अंत में रणवीर सिंह कहते हैं कि वह इस फिल्म के माध्यम से हिंदुस्तान को असली हिप हॉप से मिलवाएंगे. टीजर में ही रणवीर सिंह का जबरदस्त अभिनय देखने को मिला है. इस टीजर को देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा.
यह भी पढ़ें:- रणवीर सिंह बने 'लैला', डांस का VIDEO देख आपका भी करेगा थिरकने का मन
आपको बता दें कि जोया अख्तर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म एक रियल स्टोरी पर आधरित है. खबरों की माने तो इस फिल्म में रैपर नावेद शेख की कहानी बयां की जाएगी. इस फिल्म को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था. यह फिल्म 14 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.