रणवीर सिंह बने 'लैला', डांस का VIDEO देख आपका भी करेगा थिरकने का मन
रणवीर सिंह के डांस का वीडियो हुआ वायरल (Photo Credits : Twitter and Instagram)

रणवीर सिंह अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब उनके डांस का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वह फिल्म 'कुर्बानी' के गाने 'लैला मैं लैला' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को असल में जीनत अमान पर फिल्माया गया था. पिछले साल आई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में इस गाने का नया वर्जन भी देखने को मिल था. इस नए वर्जन को सनी लियोन पर फिल्माया गया था.

रणवीर सिंह को इस वीडियो में उनके अतरंगी अंदाज में देखा जा सकता है. उन्होंने लाल रंग के ट्रैक पैन्ट्स और एक वेस्ट पहन रखी है. साथ ही उन्होंने सनग्लासेज भी पहन रखे हैं.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर को जल्द ही फिल्म 'गली बॉय' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. 'गली बॉय' का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इसके अलावा वह आजकल अपनी फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'सिम्बा' में उनके साथ सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. करण जौहर और रोहित शेट्टी इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.