अभिनेता रणबीर कपूर आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'संजू' और आलिया भट्ट से बढ़ती नजदीकियों के कारण सुर्खियों में हैं. अब रणबीर के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है. 27 मई को होने वाले आईपीएल फिनाले से पहले रणबीर कपूर दो घंटे के एक 'प्रील्यूड'की मेजबानी करेंगे. जब आपको पता लगेगा कि इस शो को होस्ट करने के लिए रणबीर कितनी रकम ले रहे हैं तो आप हैरान रह जाएंगे. डीएनए की एक खबर के मुताबिक रणबीर ने 2 घंटे की होस्टिंग के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की है.
रणबीर की दमदार एक्टिंग से तो आप सब वाकिफ होंगे पर ऐसा पहली बार होगा जब उनको एक होस्ट के रूप में देखा जाएगा. शो का नाम रखा गया है "क्रिकेट फाइनल्स पार्टी तो बनती है". इस शो के बाद ही आईपीएल सीजन-11 के आखिरी मैच का आगाज होगा.
खबरों की माने तो सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम जैसे सितारें भी इस शो का हिस्सा बनेंगे. सलमान और जैकलीन को उनकी फिल्म 'रेस-3' के गाने 'हीरिये' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. जॉन अब्राहम अपनी फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे. इन बड़े सितारों के अलावा कई क्रिकेटर्स और टी.वी सेलिब्रिटीज भी इस शो में नजर आएंगे.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के हाथ में 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. इसके अलावा 29 जून, 2018 को उनकी फिल्म 'संजू' भी रिलीज होने वाली है. यह फिल्म संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित है.