![Ranbir Kapoor ने पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले - 'शादी के बाद Alia Bhatt ने मुझसे ज्यादा बदलाव लाए Ranbir Kapoor ने पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले - 'शादी के बाद Alia Bhatt ने मुझसे ज्यादा बदलाव लाए](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/Ranbi-Kapoor-and-Alia-Bhatt-380x214.jpg)
Ranbir Kapoor Reveals Big Secret About Wife Alia Bhatt: बॉलीवुड के चर्चित जोड़े रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शादी के बाद आलिया ने उनसे ज्यादा बदलाव किया है. निखिल कामथ के यूट्यूब पॉडकास्ट पर बात करते हुए रणबीर ने बताया कि आलिया पहले काफी तेज आवाज में बात करती थीं, जो उन्हें उनके पिता ऋषि कपूर की याद दिलाती थी.
उन्होंने बताया कि आलिया ने जानबूझकर अपनी आवाज को धीमा करने की कोशिश की है, जो उनके लिए आसान नहीं था. रणबीर ने यह भी बताया कि उनके पिता और मां के बीच हुए झगड़ों का उन पर काफी बुरा असर पड़ा है, खासकर उनके पिता की तेज आवाज का.
रणबीर ने कहा, "आलिया ने मेरे लिए बहुत कुछ बदला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने उनके लिए उतना किया है." उन्होंने यह भी बताया कि आलिया की छोटी सी हरकतें भी उन्हें परेशान कर देती हैं, लेकिन वो जानबूझकर उन्हें सहज महसूस कराने की कोशिश करती हैं. रणबीर के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है. कुछ लोग आलिया की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग रणबीर की बात पर सवाल उठा रहे हैं.