क्या तय हो गई है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी? इस नई तारीख को लेकर चर्चा हुई तेज
हालांकि रणबीर और आलिया की शादी को लेकर अभी तक दोनों ही परिवार की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर काफी खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा था कि 4 दिसम्बर को जब ये फिल्म रिलीज हो जाएगी उसके बाद रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि पिछले कुछ समय में ये बातें होने लगी कि रणबीर और आलिया की शादी पोस्टपोन हो सकती हैं. लेकिन मिडडे में छपी खबर के मुताबिक दोनों की शादी पोस्टपोन नहीं होने जा रही हैं. बल्कि दोनों के परिवार इसी साल शादी के पक्ष में है.
खबर के मुताबिक रणबीर और आलिया के परिवार ने पहले एक डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बनाया था. लेकिन अब ये शादी मुंबई में ही करना चाह रहे हैं और वो भी पूरे बंद बाजा बरात के साथ. जिसके लिए साल के आखिरी 10 दिनों को चुना गया है. अख़बार को सोर्स ने बताया कि ऋषि कपूर की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है. इसलिए परिवार इनकी शादी के प्लान को कंटिन्यू रखना चाह रहा हैं. ऐसे में शादी की तैयारियां 21 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी. जो अगले चार दिनों तक चलेंगी. यह भी पढ़े: लॉक डाउन के बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ वॉक के लिए निकले? वीडियो हुआ वायरल
हालांकि रणबीर और आलिया की शादी को लेकर अभी तक दोनों ही परिवार की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में लगता है कि जब तक डेट और बाकी चीजे फाइनल नहीं हो जाती तब तक दोनों की फैमिली इस पर चुप्पी बनाए रखना ही सही समझ रहे हैं.