लॉक डाउन के बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ वॉक के लिए निकले? वीडियो हुआ वायरल
अलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए 25 मार्च से ही देश में 21 दिनों के लॉक डाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया है. ऐसे में किसी से भी बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है. बॉलीवुड सितारें भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से घरों पर ही रहने की गुजारिश कर रहे हैं. ऐसे में अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये दोनों वॉक करने निकले हैं. वीडियो में रणबीर और आलिया अपने डॉग के साथ दिखाई दे रहे हैं.

जाहिर है इस लॉक डाउन के बीच रणबीर और आलिया का एक साथ वॉक के लिए जाना अब इस वीडियो को चर्चा में ला रहा है. हालांकि ये वीडियो लॉक डाउन के दौरान का ही है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. लेकिन कुछ समय पहले आलिया ने रणबीर के डॉग के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की थी. जिसके बाद से दोनों के साथ समय बिताने की खबरे आने लगी. आप भी देखिए रणबीर और आलिया का ये वीडियो. यह भी पढ़े: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के ब्रेकअप की खबर हुई Viral, एक्ट्रेस ने ये फोटो शेयर करके दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

#Aliabhatt #RanbirKapoor

A post shared by Entertainment Fan Page (@facc2911) on

वर्क फ्रंट की बात करे तो रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहाम्स्त्र में साथ नजर आने जा रहे हैं. ये फिल्म साल के अंत में रिलीज होनी है. फिल्म में इन दोनों अमिताब बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान, नागार्जुन जैसे सेलेब्स भी नजर आयेंगे.