Chhota Rajan के लिए ऑक्सीजन और बेड की मांग कर रहे Ram Gopal Varma पर भड़के लोग, जमकर किया Troll
छोटा राजन और राम गोपाल वर्मा (Photo Credits: Instagram)

Chhota Rajan is Alive and being treated at AIIMS: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर बीते दोनों अफवाह उड़ी कि कोविड-19 के चलते उसकी मौत हो गई. इस खबर के वायरल होने के बाद हर तरफ लोग इसकी चर्चा करा रहे थे. बाद में एम्स अस्पताल ने छोटा राजन को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि वो अभी जीवित है और उसका ट्रीटमेंट अभी जारी है. इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने उसके लिए बेड और ऑक्सीजन की सुविधा की मांग की जिसे लेकर लोग उनपर भड़क उठे.

सामाजिक, राजनीतिक और अन्य मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बता रखने वाले रामू ने ट्वीट कर लिखा, "तो छोटा राजनकी मौत की खबर अफवाह है. ये कोविड नहीं बल्कि अफवाह फैलाने वाले हैं जिन्होंने उसे मार दिया. मैं यहां खुद को ठीक करता हूं. वो बस कोविड के चलते अस्पताल में भर्ती है. उम्मीद है उसे बेड और ऑक्सीजन मिल जाए."

ये भी पढ़ें: Chhota Rajan Death Rumours: कोरोना संक्रमित छोटा राजन है जिंदा, जानें कैसे थियेटर के बाहर टिकट ब्लैक करने वाला बना अंडरवर्ल्ड डॉन

रामू के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग भड़क उठे और कहा कि वो एक क्रिमिनल की जान की दुहाई मांग रहे हैं. इसी के साथ लोगों ने कहा कि छोटा राजन में उनकी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है. इसी के साथ लोग ने उनपर तंज कसते हुए पूछा कि क्या वो छोटा राजन पर भी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं?

आपको बता दें कि छोटा राजन के मौत के खबर सुनकर रामू ने भी आनन-फानन में ट्वीट कर दिया था. उन्होंने लिखा था, "कोविड ने छोटा राजन को मर दिया और वो एक बार भी नहीं सोचा कि वो 2 नंबर का आदमी है डी कंपनी का...मैं सोच रहा हूं कि उसने उसे (कोविड) को शूट क्यों नहीं किया. सच कहूं तो मैं ये सोच रहा हूं दाउद इब्राहीम कैसा महसूस कर रहा होगा."

हालांकि बाद में छोटा राजन के मौत की सच्चाई पता चलते ही राम गोपाल वर्मा ने खुद को ठीक करते हुए ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रया दे दी.