फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' के निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन, मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
रजत मुखर्जी (Photo Credits: Instagram)
फिल्म 'प्यार तूने क्या किया', 'रोड' का निर्देशन करने वाले रजत मुखर्जी (Rajat Mukherjee) का निधन हो गया है. उन्होंने रविवार की सुबह जयपुर में अपनी अंतिम सांसे ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. रजत काफी समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर उमड़ी है.

मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता जैसे कलाकारों ट्विटर के माध्यम से रजत मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पण की. साथ ही उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की. मनोज बाजपेयी ने इमोशनल होकर ट्वीट करते हुए लिखा,"मेरे दोस्त और रोड फिल्म के डायरेक्टर रजत मुखर्जी आज जयपुर में अपनी बीमारी से लंबी जंग के बाद दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया. तुम्हें शांती मिले रजत. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि अब हम कभी नहीं मिल पाएंगे और कभी अपने काम के बारे में बात नहीं कर पाएंगे. खुश रहो जहां भी रहो." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर? एक्टर से बात करने का दावा करने वाले पैरानॉर्मल एक्टिविस्ट स्टीव हफ के इस Video से उठे बड़े सवाल

बॉलीवुड के डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी शोक जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा,"मुझे मेरे बहुत प्रिय दोस्त के दुनिया छोड़ जाने की खबर अभी अभी मिली. 'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के डायरेक्टर रजत मुखर्जी 'बॉम्बे' में मेरे शुरूआती स्ट्रगल के दिनों के दोस्त थे. कई वक्त का खाना हमने साथ खाया, कई बोतलें शराब पी. अब कई और पिएंगे जब दूसरी दुनिया में मिलेंगे. तुम्हें याद करूंगा मेरे प्यारे दोस्त." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की याद में बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया इमोशनल Video, घर पर डांस करते नजर आए एक्टर

बॉलीवुड के 2020 साल बेहद नुकसानदायक साबित हुआ है. इंडस्ट्री ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), इरफान खान (Irrfan Khan), सरोज खान (Saroj Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जैसे दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए खो दिया है.