Raj Kundra ने Shilpa Shetty के साथ तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, वीडियो शेयर कर बताई अलग कहानी (Watch Video)
Shilpa Shetty (Photo Credits: Instagram)

Raj Kundra: आज सुबह से सोशल मीडिया राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के तलाक की खबरों से गरम था. दरअसल राज कुंद्रा ने एक ट्वीट में लिखा था कि हम अलग हो गए हैं और इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दें. इसके बाद से हर कोई कयास लगाने लग गया था कि राज और शिल्पा का तलाक हो गया है. Raj Kundra: राज कुंद्रा बोले - 'हम अलग हो गए हैं', शिल्पा शेट्टी के साथ तलाक के लगाए जा रहे हैं कयास!

पर अब राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अलग अलग मास्क में नजर आ रहे हैं, साथ ही उनके घर में अलग अलग मास्क दिख रहे हैं. उन्होने कैप्शन में लिखा, मास्क अवविदा, अब जुदा होने का वक्त आ गया है. 2 सालों तक मुझे सुरक्षित रखने के लिए आपका शुक्रिया. इस पोस्ट के बाद स्पष्ट हो गया है कि राज कुंद्रा मास्क से सेपरेट होने की बात कह रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra)

जल्द ही राज कुंद्रा अपनी ही बायोपिक यूटी 69 में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जो दर्शकों को पसंद आया. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से राज कुंद्रा ने जेल में दिन गुजारे. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राज कुंद्रा ने अपना मास्क हटाया था. साथ ही वे काफी भावुक नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी को धन्यवाद कहा था.

देखें वीडियो: