कबीर खान की '83 टीम इंडिया की पहली विश्व कप जीत से प्रेरित है. फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह के साथ अब फिल्म की एक और कास्ट फाइनल हो गयी है. पंजाब के लोकप्रिय अभिनेता-गायक एम्मी विर्क फिल्म में तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे, जिन्होंने फाइनल मैच में सबसे यादगार गेंद डाली थी और वेस्ट इंडीज गॉर्डन ग्रीनिज को अपने इन-स्विंगर मूव के साथ हार का स्वाद चखाया था.
सबसे दिलचस्प बात यह है की, पूर्व क्रिकेटर बलविंदर संधू फिल्म के लिए रणवीर को कोचिंग दे रहे हैं और अभिनेता ने हाल ही में एक अभ्यास सत्र से अपने कोच के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी. मई से अगस्त तक चार महीनों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. '83 के निर्माताओं में से एक मधु मेंटेना फिल्म में पंजाबी स्टार एम्मी विर्क के साथ काम करने पर काफ़ी खुश है. मंटेना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा,"हम कास्टिंग की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं और फिल्म के लिए भारत भर की फिल्म इंडस्ट्री से अभिनेताओं का चयन करेंगे.”
Video: #RanveerSingh की #83TheFilm का पहला वीडियो रिलीज, जल्द होगा पूरी कास्ट का ऐलान @AmmyVirk #CastOf83 @RelianceEnt @RanveerOfficial @kabirkhankk @83thefilm #MadhuMantena @vishinduri #Relive83 #RanveerSingh https://t.co/WWS0k3xFlC
— InKhabar (@Inkhabar) January 23, 2019
साल 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारित, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे. इस यादगार जीत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक ख़ासा उत्साहित है. इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करते हुए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी.
Punjabi star @AmmyVirk is all set to play #BalwinderSinghSandhu, the man who changed the game in the ’83 World Cup final! #CastOf83@RanveerOfficial @kabirkhankk @RelianceEnt #MadhuMantena @vishinduri #Relive83 pic.twitter.com/R9zqJ80rmY
— '83 (@83thefilm) January 23, 2019
कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी. फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 का विश्व कप क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में छपी एक गहरी छाप की है.
यह भी पढ़ें: फिल्म निर्माता लक्ष्मी आर. अय्यर ने कहा- ‘द गांधी मर्डर’ भारत में नहीं होगी रिलीज
फिल्म में जहां रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे, वहीं फिल्म में एक मजबूत सपोर्ट कास्टिंग देखने मिलेगी और जल्द ही अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की कास्टिंग की घोषणा की जाएगी. रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और मधु मंटेना द्वारा निर्मित, विष्णु इंदुरी और कबीर खान की फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज़ होगी.