Pune Highway New Release Date: 'पुणे हाईवे' की रिलीज अब एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है. यह फिल्म अब 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इसे 16 मई को रिलीज किया जाना था. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'Pune Highway' की नई रिलीज डेट 23 मई तय की गई है. 'Pune Highway' एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें अमित साध, जिम सारभ, अनुभव पाल, मंजीरी फडनीस, केतकी नारायण और सुदीप मोडक मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.
इस फिल्म को राहुल दा कुन्हा और बग्स भार्गव कृष्णा ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोडक्शन की कमान राहुल दा कुन्हा, जहानारा भार्गव और सीमा मोहापात्रा ने संभाली है. 'Pune Highway' को Cinépolis India द्वारा रिलीज किया जा रहा है.
'पुणे हाईवे' की रिलीज डेट टली:
View this post on Instagram
फिल्म का टैगलाइन "Dead Body Jhooth Nahi Bolti" इसे और भी रहस्यमय बना देती है. पोस्टर में नजर आ रहे पात्रों के एक्सप्रेशन और बैकग्राउंड भी फिल्म की सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर टोन को दर्शाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 23 मई को रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है.













QuickLY