निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के इस समय में विभिन्न क्षेत्रों में अपना समर्थन देकर कई लोगों की मदद की है. टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर निमार्ता को 8 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लाइव स्ट्रीम में देखा गया था, जहां वह ग्लोबल ह्यूमेनिटेरियन और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ बातचीत करते हुए नजर आईं थीं.
इस दौरान एकता ने गुरुदेव से कुछ बेहद ही व्यावहारिक सवाल पूछे थे. निमार्ता ने कर्म के विषय पर कुछ स्पष्टता प्राप्त करते हुए उनसे पूछा,"कर्म की क्या भूमिका है? अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है, तो कर्म का जन्म कहां से हो रहा है? क्या कर्म संयोग से परे है या यह वही है जो हम करते हैं?"
Today in a ‘Heart to Heart with Gurudev @SriSri ‘ live at 5 pm across my social media handles. Looking forward to some interesting & insightful conversations #ChangeWithin @ArtofLiving pic.twitter.com/kUufdZOhs3
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) May 8, 2020
यह भी पढ़ें: करण जौहर ने सफेद बालों में फोटो शेयर करके कहा- पिता का रोल दे दो, एकता कपूर ने दिया ऐसा ऑफर
जिस पर श्री श्री रविशंकर ने जवाब दिया, "अतीत में जो कुछ हुआ है वह कर्म का नतीजा ही है. अब आगे क्या करना है..हमारे मन को हम जितना साफ रखते हैं और इस बात को समझ लेते हैं, उसी क्षण आप समझ जाते हैं कि यह कर्म का नतीजा हैं. आप यहां आए हैं और आपको यह सहना होगा. कर्म करना आपकी पसंद है लेकिन कुछ अपना प्रारब्ध भी है."
एकता कपूर और गुरुदेव ने विकास, यौन अपराध, प्यार और जीवन में मूल्य जोड़ने जैसे कई मिश्रित विषयों पर भी बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को ऐसे मुद्दों पर जानने का मौका मिला, जिनके बारे में हम बेहद कम बात करते हैं. जब एकता ने गुरुदेव से पूछा कि क्या वे जीवन के बाद वाले जीवन में विश्वास करते हैं, तो उन्होंने उत्तर दिया, "विश्वास नहीं बल्कि मैं जानता हूं. विश्वास उसमें करना पड़ता है जिसके बारे में हम जानते नहीं."