साल 2020 सही मायने में फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब सालों में से एक रहा है. कोरोना वायरस के चलते जहां इंडस्ट्री कई महीनों तक ठप्प पड़ी रही और कमाई ना के बराबर रही. तो वहीं इंडस्ट्री ने एक के बाद एक कई बेहतरीन कलाकारों का खो दिया. ऐसे में अब इंडस्ट्री ने एक और बेहतरीन सितारें को खो दिया है. जानकरी के मुताबिक मशहूर निर्माता-निर्देशक जॉनी बख्शी (Johnny Bakshi) इस दुनिया में नहीं रहे. उनका शुक्रवार देर रात को निधन हो गया है. उनके निधन के बाद डायरेक्टर कुणाल कोहली और ट्रेड पंडित कोमल नहाटा ने इस बात की जानकारी दी है.
कुणाल कोहली (Kunal Kohli) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जॉनी बख्शी के निधन की बात जानकार दुख हुआ. प्लस चैनल के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी. वो बहुत ही अच्छे है मददगार इंसान थे. हमेशा हंसते हुए. वो इंडस्ट्री के पुराने सदस्यों में थे.
Saddened to hear about the passing of #JohnnyBakshi sir. Met him during my days in #PlusChannel with @MaheshNBhatt & @amitkhanna. He was a sweet helpful man. Always smiling. Part of the old guard of the film Industry. RIP sir.
— kunal kohli (@kunalkohli) September 5, 2020
तो वहीं कोमल नहाटा ने भी ट्वीट करके बताया कि निर्माता-निर्देशक जॉनी बख्शी अब इस दुनिया में नहीं रहें.
PRODUCER-DIRECTOR JOHNNY BAKSHI PASSES AWAY. RIP.https://t.co/VjfxPC0khb pic.twitter.com/NgaOG4aAu1
— Komal Nahta (@KomalNahta) September 5, 2020
आपको बता दे कि जॉनी बख्शी ने खुदाई, फिर तेरी कहानी याद आई और पंख सहित कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया था.