Piyanka Chopra ने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की अनसीन तस्वीरें की शेयर, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई वायरल (View Pics and Watch Video)
Priyanka Chopra (Photo Crdits: Instagram)

Piyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि उनके साथ उनके पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी भी दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "परिवार के साथ ये खास पल हमेशा यादगार रहेंगे."  Priyanka Chopra Brother Siddharth Chopra Weding: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपने भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

शादी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा शादी के दौरान अलग-अलग ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आईं. किसी तस्वीर में वह खूबसूरत साड़ी पहने दिखीं, तो किसी में उन्होंने स्टाइलिश लहंगा कैरी किया. उनकी बेटी मालती मैरी भी एथनिक ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं. फैंस ने प्रियंका की इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने कमेंट किया, "आपका परिवार बेहद खूबसूरत है." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "प्रियंका हर पल को स्पेशल बनाना जानती हैं."

प्रियंका चोपड़ा  का देसी अवतार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी होंगे. इसके अलावा, बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो रही हैं. फिलहाल प्रियंका अपने परिवार के साथ इन खास पलों को एंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी झलकियां शेयर कर फैंस को खुश कर रही हैं.