प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopda) के भाई सिद्धार्थ (Siddharth) की शादी अप्रैल के आखिरी हफ्ते में इशिता कुमार (Ishitaa Kumar) से होने वाली थी लेकिन अंतिम वक्त पर इसे कैंसिल कर दिया गया. प्रियंका और निक ने सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी भी अटेंड की थी मगर शादी कैंसिल होने के बाद दोनों वापस यूएस लौट गए. पहले ऐसा बताया जा रहा था कि इशिता की एक सर्जरी होनी थी और इसी वजह से शादी रद्द की गई. लेकिन बाद में जब इशिता ने शादी से जुड़ी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी तब कयास लगाए गए कि इसका असली कारण कुछ और है. अब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने असली वजह का खुलासा किया है.
स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बात करते हुए मधु चोपड़ा ने कहा कि, "मेरे बेटे सिद्धार्थ ने कहा कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है. उसने हमें समझाया कि उसे और समय चाहिए." एंटरटेनमेंट पोर्टल के सूत्रों के मुताबिक शादी बहुत जल्दी में की जा रही थी.
आपको बता दें कि प्रियंका और सिद्धार्थ ने इशिता को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. इशिता का सोशल मीडिया अकाउंट देखकर भी ऐसा लग रहा है कि वह इस किस्से को भुला चुकी हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो को कैप्शन दिया था कि, "नई शुरुआत... खूबसूरत अंत को गुड बाय किस."