प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को किया Kiss, वीडियो हुआ वायरल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मनाया. दोनों ने शानदार अंदाज में नए साल का स्वागत किया. निक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मनाया. दोनों ने शानदार अंदाज में नए साल का स्वागत किया. निक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पहले इस वीडियो में आतिशबाजी होती हुई दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में प्रियंका और निक को देखा सकता है. दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा निक ने एक और वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.

निक ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं."

यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा की इस खूबसूरत तस्वीर को निक जोनस ने बना रखा है अपने फोन का Wallpaper

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 1-2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. जोधपुर में क्रिस्चियन और हिन्दू रीति-रिवाजों से दोनों की शादी सम्पन्न हुई थी. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में दोनों की शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. अब बताया जा रहा है कि प्रियंका और  निक हॉलिवुड फ्रेंड्स के लिए एक और रिसेप्शन होस्ट करेंगे.

Share Now

\