मुंबई : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने यहा लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के घर पर उनसे मुलाकात की. इस दिग्गज गायिका ने कहा कि राष्ट्रपति के आने से वह बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं.
लता मंगेशकर ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह राष्ट्रपति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं.
नमस्कार.आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी,उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया. pic.twitter.com/vso6Xc17qj
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 18, 2019
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गाने वाली महिला का नया लुक चर्चा में, मेकओवर के साथ किस्मत भी चमकी
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नमस्कार, आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया."
-