अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ (Gita Siddharth) का 14 दिसंबर की शाम को मुंबई में निधन हो गया. अभिनेत्री को एम. एस. सथ्यु की 1973 में आई क्लासिक 'गरम हवा' में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. गीता ने गुलजार की 1972 में आई फिल्म 'परिचय' से अपनी शुरूआत की थी, जिसमें जितेंद्र (Jeetendra) और जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri) जैसे कलाकार भी थे. वह सत्तर और अस्सी के दशक में बॉलीवुड स्क्रीन पर एक जाना पहचाना चेहरा थीं.
गीता ने 'शोले', 'त्रिशूल', 'डिस्को डांसर', 'राम तेरी गंगा मैली', 'शौकीन', 'अर्थ', 'एक चादर मैली सी', 'गमन' और 'दूसरा आदमी' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने टेलीविजन होस्ट-निमार्ता और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निमार्ता सिद्धार्थ काक से शादी की, जिन्हें लोकप्रिय टीवी शो 'सुरभि' के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: वेटेरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का निधन
जो 1990 से 2001 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ. गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर थीं. गीता और सिद्धार्थ काक की बेटी अंतरा एक डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर हैं. अभिनय के अलावा गीता को उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है.