बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड की गलियारों में नेपोटिज्म और मूवी माफिया के खिलाफ जंग छिड़ी हुई हैं. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत बेबाकी से बॉलीवुड माफिया के खिलाफ आवाज उठा रही हैं. इसी बीच ऑस्कर अवार्ड विनर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान (A. R. Rahman) ने भी बॉलीवुड माफिया के खिलाफ चौकानेवाले खुलासे करते हुए कहा, बॉलीवुड माफिया के कारण हिंदी फिल्मों में काम नहीं मिल रहा हैं.
रेडियो मिर्ची से बातचीत के दौरान बताया कि, "फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा में मेरे पास आए मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने दिए. मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) से बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि,"उन्हें कई लोगों ने सलाह दी कि आप ए. आर. रहमान के पास मत जाना. उन्होंने मुझे कहानी पर कहानी बताई." यह कहानी मैंने सुनी हैं तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे हिंदी फिल्मों में इतने कम ऑफर क्यों आ रहे है और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रही हैं? मुझे लगता है कि एक गैंग है, जो गलतफहमी के कारण, मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैला रही है, बिना यह जाने कि वे कितना नुकसान कर रहे हैं. शायद इसी वजह से मैंने पांच सालों में महज पांच ही फ़िल्में की हैं." यह भी पढ़े: ए आर रहमान ने अपने खिलाफ चलने वाली बॉलीवुड गैंग का किया खुलासा, टीम कंगना रनौत ने कहा – सबके साथ होती है बुलिंग
ए. आर. रहमान ने आगे बातचीत में कहा, "लोग मुझसे अच्छे कामों की अपेक्षा करते हैं, लेकिन कुछ लोगों का एक और गिरोह है जो इसे होने से रोक रहा है, यह ठीक है क्यूंकि मैं खुद पर और किस्मत में विश्वास रखता हूं. और मुझे विश्वास है कि जो कुछ भी होता है, वह भगवान की मर्जी से होता हैं. तो इसलिए मैं अपनी फिल्में करता हूं. लेकिन मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं की आप सभी का मेरे साथ काम करने के लिए स्वागत हैं. मैं अच्छी फिल्मों को कभी ना नहीं कहता.