सलमान खान की दिलकश आवाज के साथ नोटबुक का नवीनतम गीत 'मैं तेरे' हुआ रिलीज

सुपरस्टार सलमान खान ने नोटबुक से बहुप्रतीक्षित गीत 'मैं तेरे' रिलीज कर दिया है, जो न केवल उनके द्वारा गाया गया है, बल्कि यह गाना सलमान पर ही फ़िल्माया गया हैं.

फ़िल्म नोटबुक (Photo Credit- File Photo)

सुपरस्टार सलमान खान ने नोटबुक से बहुप्रतीक्षित गीत 'मैं तेरे' रिलीज कर दिया है, जो न केवल उनके द्वारा गाया गया है, बल्कि यह गाना सलमान पर ही फ़िल्माया गया हैं. गाने में सलमान खान न केवल अपने दिलकश अंदाज से बल्कि अपनी सुरीली आवाज से भी दर्शकों को खूब लुभाते हुए नज़र आ रहे हैं.

इसके साथ ही गाने में फिरदौस और कबीर के बीच पनपते प्रेम कहानी की झलक देखने मिल रही है. मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित इस गाने को सलमान खान ने अपनी आवाज़ दी है और संगीत विशाल मिश्रा द्वारा रचित है.  गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सलमान खान ने ट्वीट किया.

गाने की रिलीज से ठीक पहले सलमान खान फिल्म्स ने एक म्यूजिक पीस शेयर करते हुए लिखा.

#MainTaare, ko sab ne diya dher saara pyaar, 4th song from #Notebook sung by @BeingSalmanKhan out now- https://t.co/Qv90nI4Vje@pranutanbahl @iamzahero @nitinrkakkar @Cine1Studios @muradkhetani @ashwinvarde @VishalMMishra @manojmuntashir @HaiderKhanMe @TSeries @ItsBhushanKumar pic.twitter.com/HCp0swQOay

— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) March 19, 2019

यह भी पढ़ें : नोटबुक के नए सॉन्ग ‘मैं तारे’ में सलमान खान बिखेरेंगे अपना जादू, टीजर हुआ रिलीज!

इससे पहले, प्रणुतन और ज़हीर इकबाल अभिनीत नोटबुक के तीन गीत नहीं लगदा, लैला और बुमरो को जनता द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि गानों ने सेलेब्स को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है. इससे पहले, सलमान खान ने एक भव्य लॉन्च में नोटबुक के ट्रेलर रिलीज किया था जिसे जनता जनार्दन द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित "नोटबुक" दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?

नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है. फ़िल्म "नोटबुक" 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Share Now

\