कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों के डेली रूटीन बदल गए हैं. लेकिन अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ऐसा कुछ नहीं है. वो इस दौर में अपने सुबह जल्दी उठने की आदत के साथ चल रहे हैं. इतना ही नहीं अक्षय कुमार सुबह अपने फिल्मों की स्क्रिप्ट भी सुन रहे हैं. अक्षय ने सुबह 5:46 बजे अपने आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की टीम के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्मय से स्क्रिप्ट पर चर्चा की. वीडियो मीटिंग में निर्देशक रंजीत एम तिवारी, लेखक असीम अरोरा, और निमार्ता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी ने भाग लिया.
वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए निखिल ने लिखा, "लॉकडाउन में अक्षय कुमार का कुछ नहीं बदला. आखिर 'बेल बॉटम' की स्क्रिप्ट पर चर्चा, सुबह 5:46 बजे हो ही गई."
Thankful and grateful for every opportunity that comes my way! 🙏
Cannot wait to bring #BellBottom alive with the dream team @akshaykumar @aseemarora @jackkybhagnani #vashubhagnani @nikkhiladvani @onlyemmay @madhubhojwani @deepshikhadeshmukh @pooja_ent @emmayentertainment pic.twitter.com/nSbZzUmzqT
— Ranjit M Tewari (@ranjit_tiwari) May 26, 2020
जैकी ने भी ट्विटर पर स्क्रीनशॉट साझा किया.
My definition of a perfect morning. The final #BellBottom narration with @akshaykumar Sir. What a fab script @ranjit_tiwari @aseem_arora. We are all set - haina @nikkhiladvani. Dad @vashubhagnani we have never had a 6am meeting together! 🤪 @honeybhagnani @madhubhojwani pic.twitter.com/g57MYvkQbR
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) May 26, 2020
हाल ही में अक्षय ने फिल्म निमार्ता आर बाल्की के साथ मिलकर भारत सरकार के लिए एक जागरूकता अभियान को शूट किया, इस शूट के दौरान सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया है.