'Nikita Roy' Postponed: स्क्रीन स्पेस की जंग में फंसी सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय', मेकर्स ने बदली रिलीज डेट
Nikita Roy, Sonakshi Sinha (Photo Credits: Instagram)

'Nikita Roy' Postponed: सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'निकिता रॉय' की रिलीज डेट को एक दिन पहले टाल दिया गया है. 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को अब अगले महीने 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. मेकर्स NVB Films ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है. फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि मौजूदा समय में कई फिल्मों की एक साथ रिलीज के चलते स्क्रीन की उपलब्धता को लेकर मुश्किलें थीं. इसी वजह से उन्होंने इंडस्ट्री के शुभचिंतकों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्ज़ीबिटर्स की सलाह के बाद 'निकिता रॉय' को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.

मेकर्स का आधिकारिक स्टेटमेंट "नमस्ते दोस्तों! हम इस समय कई फिल्मों की एकसाथ रिलीज़ और स्क्रीन की जंग के बीच फंस गए हैं… इंडस्ट्री के शुभचिंतकों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्ज़ीबिटर्स की सलाह के बाद हमने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि हमारी फिल्म की रिलीज़ डेट को 18 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया जाए, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकें. अब तक आपने इस फिल्म को जो प्यार दिया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा, लेकिन हम वादा करते हैं कि 18 जुलाई का दिन इंतजार करने लायक होगा! सिनेमाघरों में आपसे मुलाकात होगी!"

स्क्रीन स्पेस की जंग में फंसी 'निकिता रॉय':

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बता दें कि पहले यह फिल्म काजोल की पौराणिक थ्रिलर 'मां' से क्लैश होने जा रही थी. अब 'निकिता रॉय' को नई तारीख मिल गई है, जिससे इसे बेहतर स्क्रीन स्पेस और दर्शकों तक पहुंच मिलने की उम्मीद है. सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा, लेकिन मेकर्स ने वादा किया है कि 18 जुलाई को यह इंतजार जरूर रंग लाएगा.