
Nikita Dutta Tests Positive for COVID-19: बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद निकिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि फिलहाल वह और उनकी मां होम आइसोलेशन में हैं और दोनों को हल्के लक्षण हैं. निकिता ने लिखा कि उन्होंने शुरुआती लक्षण महसूस किए थे, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया और सभी शूटिंग्स व मीटिंग्स को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने और सावधानी बरतने की अपील की है.
निकिता ने यह भी कहा कि फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है और डॉक्टर की सलाह पर वह घर पर आराम कर रही हैं. उन्होंने फैंस से प्रार्थना और सहयोग की अपील की है. निकिता को आखिरी बार फिल्म 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था, जिसे लेकर उन्हें काफी सराहना मिली थी.
निकिता दत्ता को हुआ कोरोना:
View this post on Instagram
इस खबर के बाद से फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.