NETFLIX पर अब Free में फिल्में देखने का मौका, सिर्फ भारतीय यूजर्स को मिलेगा ये ऑफर
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

बदलते वक्त के साथ एंटरटेनमेंट (Entertainment) का रूप और रंग भी बदलता जा रहा है. आज के दौर में अब लोग टीवी और थियेटर की बजाए अपने मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा वक्त बिता रहें हैं. इसी कारण OTT प्लेटफॉर्म का बोलबाला देखने को मिल रहा है. कई मेकर्स अपनी फिल्मों और प्रोडक्ट को सीधे ऐसे प्लेटफॉर्म पर ला रहा है. यही वजह है कि OTT प्लेटफॉर्म्स भी हर मोबाइल में जगह पाने की जदोजहद में जुटा हुआ है. इस कोशिश में अब नेटफ्लिक्स ने ऐसा ऑफर सामने लाया है. जिसे जानकार भारतीय दर्शक खुशी से झूम उठेंगे.

दरअसल नेटफ्लिक्स (NETFLIX) अब दर्शकों फ्री सब्सक्रिप्शन देने जा रही है. इस प्लान के मुताबिक यूजर्स अब हर वीकेंड में फ्री में फिल्म देख सकेंगे. यानी वो तमाम यूजर्स जो कोई सब्सक्रिप्शन नहीं ले रहे हैं वो भी हफ्ते के 2 दिन फ्री में फिल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे. हालांकि वीकडे में स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. इस ऑफर को Streamfest नाम दिया गया है. इसके पॉपुलर होने के बाद इसे दूसरे देशों में भी शुरू किया जा सकता है. फ़िलहाल ये ये ऑफर केवल इंडियन यूजर्स के लिए होगा.

वैसे ये प्लान 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस प्लान के आने के बाद एक महीने तक फ्री मिलने वाला प्लान बंद किया जा सकता है. जबकि Streamfest के तहत लॉग इन करने वाले यूजर्स को किसी तरह के पेमेंट डिटेल भी नहीं मांगी जाएगी.