Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: शादी के बाद पति रोहनप्रीत सिंह संग मुंबई पहुंची नेहा कक्कड़, एअरपोर्ट से तस्वीरें आई सामने
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Image Credit: Yogen Shah)

Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: बॉलीवुड की नामी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkad) ने 24 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) शादी रचा ली. दोनों की ये शादी काफी चर्चा में रही. नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई. दोनों की ये शादी मीडिया के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी छाई रही. संगीत सेरेमनी से लेकर शादी तक के तमाम वीडियो और फोटो खूब वायरल हुए. अपनी ड्रीम वेडिंग के बाद ये जोड़ा अब मुंबई लौट चुका है. मुंबई एअरपोर्ट पर पैपराजी ने इस जोड़े के साथ पूरे परिवार को स्पॉट किया. इस मौके पर इनकी खुशी देखते ही बन रही है.

मुंबई एअरपोर्ट से सामने आई तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत बेहद ही कैसुअल लुक में नजर आए. दोनों ने इस सफर के दौरान अपने कम्फर्ट पर ध्यान दिया. नेहा जहा लाइनिंग ड्रेस में दिखाई दी वहीं रोहनप्रीत ने स्पोर्टी लुक चुना. वो वाईट टीशर्ट और ब्लू ट्रैक पेंट में दिखाई दिए. तो वहीं पैपराजी के सामने दोनों ने जमकर पोज दिए. इस दौरान इनके चेहरे की खुशी इनके दिल का हाल बता रही थी. यह भी पढ़े: Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: नेहा कक्कड़ का ससुराल में ढोल-बाजे के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें ये शानदार Video

 

 

View this post on Instagram

 

#nehakakkar with husband #rohanpreetsingh Clicked at airport today. #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

आपको बता दे कि इससे पहले नेहा के अपने ससुराल में पहुंचने का वीडियो सामने आया था. जहां दुल्हनियां का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.