The Kapil Sharma Show: नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह संग पहुंची कपिल शर्मा के शो, कॉमेडी के मंच पर दिखा रोमांटिक अंदाज
द कपिल शर्मा शो पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

The Kapil Sharma Show: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी शादी के बाद अब अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर पहुंची हैं जहां उन्होंने सभी के साथ मिलकर खूब एन्जॉय किया. आज कपिल ने शो का प्रोमो जारी किया है जिसमें नेहा और रोहनप्रीत के साथ कपिल की कॉमेडी कास्ट बाराती बनकर शो मस्ती करती दिखी. यहां इन्होंने रोहनप्रीत को घोड़े पर बिठाकर नेहा की बरात लाई और फिर शादी के पूरे सीन को कॉमिक अंदाज में रीक्रिएट किया.

कपिल ने शो का प्रोमो जारी करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज रात कपिल शर्मा शो पर." इस वीडियो को पोस्ट करते ही चंद मिनटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और अब दर्शकों को भी शो का इस एपिसोड का इंतजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show Video: अनुपम खेर-सतीश कौशिक ने दर्शकों के सामने अर्चना पूरण सिंह के साथ किया फ्लर्ट, पंकज त्रिपाठी भी हुए लोटपोट

ज्ञात हो कि नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से बेहद शानदार ढंग से मोहाली में शादी की जिसमें टीवी और बॉलीवुड जगत से कई सारे कलाकार भी नजर आए. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की कई सारी फोटोज फोटोज और वीडियोज देखने को मिली थी जिसमें बेहद खूबसूरत अवतार में नजर आए थे.

अब शो के आज के एपिसोड में रोहनप्रीत नेहा को प्रोपोज भी करते नजर आएंगे. यहां एक बार फिर नेहा और रोहनप्रीत अपने रोमांटिक अंदाज से दर्शकों का भी दिल जीतने को तैयार नजर आ रहे हैं.