![नीना गुप्ता और सोनी राजदान 'लंदन मूड' में, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर नीना गुप्ता और सोनी राजदान 'लंदन मूड' में, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/BeFunky-collage-11-380x214.jpg)
लंदन : कुछ दिन पहले लंदन में अपना 60 वां जन्मदिन मना चुकी दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) अभी भी छुट्टी के मूड में नजर आ रही हैं. उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी जन्मदिन पार्टी में शामिल अपनी दोस्त और अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) की एक तस्वीर साझा की है.
इस तस्वीर में नीना और सोनी मुस्कुरातीं नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'लंदन मूड'. तस्वीर में नीना सफेद जूतों के साथ नीले रंग की एक मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान और करण जौहर को नीना गुप्ता ने बताया ‘मतलबी’ और ‘चीप’, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
वहीं सोनी काले रंग की ड्रेस में है. सोनी और नीना 'मंडी' और 'त्रिकाल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं. अगर फिल्मों की बात करें तो, नीना आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'पंगा' में दिखाई देंगी.