Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम जोरों शोरों से काम में जुटी हुई है. आज एनसीबी ने मुंबई में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी रीगल महाकाल को गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा. रीगल काफी समय से फरार बताया जा रहा था और एनसीबी उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसके बाद आज वो आखिरकार एनसीबी के हत्थे चढ़ गया.
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, रीगल महाकाल नाम का ये शख्स ड्रग्स केस में अहम कड़ी है. ये व्यक्ति अनुज केशवानी नाम के अन्य आरोपी को ड्रग्स सप्लाई करता था. रीगल ड्रग्स की लेन-देन के काम से जुड़ा हुआ था और मुंबई में ड्रग पेडलर्स से संपर्क में था.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला: NCB ने एक फरार आरोपी रीगल महाकाल को गिरफ़्तार किया, उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।
ये अनुज केशवानी(एक अन्य आरोपी) को ड्रग्स सप्लाई करता था जो आगे दूसरों को सप्लाई करता था। NCB मिल्लत नगर, लोखंडवाला में छापेमारी कर रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2020
एनसीबी ने आज मुंबई में लोखंडवाला इलाके स्थित मिल्लत नगर में कार्रवाई की जहां से रीगल को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में एनसीबी पूरी तरह से जुटी हुई है. एनसीबी मुंबई और खासतौर पर मनोरंजन जगत से ड्रग्स कनेक्शन के तार खोलने में तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
उल्लेखनीय है कि सुशांत को 14 जून, रविवार को मुंबई में बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था. जांच में सामने आई जानकारी में बताया गया कि एक्टर ने पंखे से लटक कर खुदकुशी की है जिसके चलते उसकी मौत हो गई.