आलिया ने एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- डिलीवरी के लिए भी मैं अकेले गई थी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछले कुछ महीनों से अपने काम की बजाए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रह रहें हैं. उनकी पत्नी आलिया (Aaliya) जो बीते कुछ समय से लगातार उनके नवाजुद्दीन पर कई आरोप लगा रही है और उनसे तलाक की मांग कर रही हैं. आलिया ने नवाजुद्दीन सहित उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच अब आलिया ने नवाजुद्दीन को लेकर एक नया खुलासा किया है. आलिया ने आरोप लगाया कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब वो खुद ही ड्राइव करके चेकअप कराने जाया करती थीं. जबकि नवाज अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात किया करते थे.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि बहुत सी ऐसी बातें रही है जिसके चलते उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग होने का फैसला किया. दोनों के बीच अक्सर काफी लड़ाई होती थी. जब वो प्रेगेंट तब भी उन्हें अकेले ड्राइव करके डॉक्टर के पास जाना पड़ता था और नवाज उनके साथ नहीं होते थे. क्योंकि वो अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बातें करते थे. लेबर पेन के दौरान भी नवाज आलिया के साथ डॉक्टर के पास नहीं गए थे. आलिया के मुताबिक वो उस समय घर पर ही थे.

आलिया ने कहा कि उन्हें नवाजुद्दीन के गर्लफ्रेंड की बातें उनके भाई शमास से मिलती थी. जिसके चलते दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे. लेकिन ये बात वो नवाज से नहीं कह पाती थी. अपने इस इंटरव्यू में आलिया ने आरोप लगाया कि एक बार नवाज के छोटे भाई अयाज ने उन्हें थप्पड़ भी मारा था क्योंकि उन्होंने उसकी एक गलत हरकत पर आवाज उठाई थी. हालांकि उन्होंने इस गलत हरकत के बारे में बताने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो सभी समय आने पर इस बारे में बतायेंगी.